जिला पूर्वी सिंहभूम, प्रखंड पोटका के कोग्दा गाँव से सुबोध कुमार भगत जी झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से बताते हैं कि झारखण्ड मोबाइल वाणी पर प्रदान संस्था के कृषि विशेषज्ञों द्वारा जो कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है वे काफी सराहनीये है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से एपिसोड में बिजम्ब्रित और मचान विधि से खेती करने के बारे में जो जानकारी दी गई, उसे इन्होने खुद सुना और दुसरे किसान भाइयों को भी सुनाया। और कोग्दा में किसान भाइयों द्वारा इस विधि को अपनाया गया है। वहां के किसान इस विधि से खेती भी कर रहे हैं। अत: वे कहते हैं कि इसी तरह से आगे भी खेती बारी से जुड़ीजानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से दी जाती रहे ताकि किसान भाई अच्छे से खेती कर सके।