बोकारो,चन्द्रपुरा से कैलाशगिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रोजगार सृजन करने में सरकार विफल रही है झारखण्ड अलग होने पर लोगो में ये आस जगी कि झारखन राज्य का विकास होगा और लोगो को रोजगार मिलेगा पर ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है.न तो शिक्षा के स्तर में सुधार हुआ न तो प्रशासनिक विभाग में बहाली हुई और न है नए-नए उद्योग लगाकर ही रोजगार का सृजन किया जा सकता है. 13 वर्षो में कई मुख्यमंत्री बने लेकिन झारखण्ड कि स्थिती जस-कि तस है अब युवा मुख्यमंत्री से लोगो को काफी आशाये है देखते है वे कहा तक सफल हो पाते है.