जिला हजारीबाग के चुर्चु प्रखण्ड से महेश महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आजकल झारखण्ड में बेरोजगारो की संख्या बहुत ज्यादा हो गई है। ऐसा नहीं है कि झारखण्ड में नौकरी या व्यवसाय की कमी है पर सरकार बेरोजगारो पर ध्यान नहीं दे रही है,और युवा वर्ग कमाने के लिए बाहर पलायन करने को मजबूर हैं।