पूर्वी सिंहभूम के पोटका प्रखंड से सुबोध कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से जान शक्ति अभियान के असर के बारे में बताते है कि पोटका प्रखंड अंतर्गत जितने भी माध्यमिक विधालय है उसमे मध्यान भोजन गुणवक्ता पूर्ण नहीं दिया जाता था लेकिन वितिय महिना मोबाइल वाणी पर जन शक्ति अभियान चलाया गया और 786 लोगो ने जनशक्ति का समर्थन किया तो पोटका प्रखंड के कोडिनेटर और वोलेंटीयर के द्वारा bdo को एक ज्ञापन पत्र शोपा गया उसके बाद मानव संशाधन के द्वारा सभी विधालयो में माध्यम भोजन की राशी और गुणवक्ता पूर्ण भोजन सभी छात्रो को मिलने लगी।