अमर कुमार शर्मा जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को जानकारी दे रही थी की बरसात का दिन है खाना ढक कर रखे, नाली का पानी जमा न होने दे इसमें मलेरिया और दुसरे बीमारी फ़ैलाने वाले कीड़े पनपते है,पानी उबाल कर पिए , थोड़ी सी साफ-सफाई और धयान रख कर हम अपना और दुसरे का भी बीमारी से बचाव कर सकते है.