सुभम कुमार सोनी जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है कि विगत वर्ष प्रधानमंत्री ने देश के लोगों से वडा किया था कि मुफ्त में दवा दी जाएगी पर अबवे यह कह कर मुकर रहे है कि योजना आयोग के पास पैसा नहीं है अत: सरकार जनता देश के लोगों से मजाक किया गया है या वे राजनीती कार रहे अत: सरकार को अपने वादे पर पुनर्विचार करना चाहिए.