पूर्वीसिंहभूम: शुभम कुमार ने जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताते हैं कि दवाई चूँकि काफी महँगी होती है और लोगो की कमाई कम होती है खास कर गरीब ग्रामीण लोगो के लिए यह परेशानी अधिक होती हैं. वे महँगी दवा नही खरीद पाते हैं और इसके लिए उन्हें अपने घर के सामान भी बेचना पड़ता है. अत: प्रधान मंत्री से यही अनुरोध है कि वे लोगो की सहायता करें।