श्री अप्पू कुमार भट्ट, जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है कि केदारनाथ कि यात्रा के दौरान जो प्राकृतिक आपदा के शिकार जो लोग हुए है उन पीडितो कि मदद के लिये विभिन्न स्तरों पर जैसे कार्यालयों,स्कूल,कंपनियों एवं अन्य जगहों पे जो पैसे संग्रह किये जा रहे है उनका व्यवसाय ना बनाया जाय और पीडितो तक वास्तविक लाभ पहुचाया जाय