जमशेद्पुर: डॉ अमर कुमार शर्मा ने नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि इस मौसम में आखों में गर्मी और उमस के कारन इन्फेक्शन होने की सम्भावनाये अधिक हो जाते हैं इससे बचाव का एक बहुत ही सामान्य उपाय है आँखों में समय-समय पर पानी से धोएं. और अगर इन्फेक्शन हो जाती है तो कोई अच्छा एंटीबैटिक का इस्तेमाल करें. और घरेलु स्तर पर उपचार के लिए कपड़े को अच्छे से साफ करके उससे आंख को पोछते रहें. और डॉ से सलाह जरुर लें.