अमर शर्मा पूर्वी सिंघ्भुम जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की मानसून के जल्दी आने से मौसम सुहाना हो गया हैं और इस मौसम में विकलांगो के बिच खेल का आयोजन नेशनल ब्लाइंड एसोसिएशन जमशेदपुर में किया जा रहा हैं जो २१ जून से २३ जून तक संचालित होगा.इस आयोजन में 7 जिलो के खिलाडी भाग लेंगे. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सभी श्रीताओं को इस आयोजन में आमंत्रित किया हैं.