अमर शर्मा पूर्वी सिंघ्भुम जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर विकलांगो की समस्या से अवगत कराते हुए बताया की रेलगाड़ियों में विकलांगो के लिए आरक्षित डब्बे होते हैं वो या तो आगे लगे होते हैं या फिर पीछे लगे होते हैं जिस कारण वो प्लेटफार्म के आगे चली जाती हैं या फिर पीछे जिस कारन उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता हैं, जिस कारण वो रेलवे विभाग से यह मांग करते हैं की इन डब्बो को बिच में लगाया जाये जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना न पड़े.