पूर्वीसिंहभूम: जमशेदपुर पूर्वीसिंहभूम से राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बरसात के पानी जामा होने से मच्छर पनपता है जिससे तरह-तरह की बीमारी होती है. अत: इससे बचाओ के लिए बरसात की पानी जामा न होने दें.