पूर्वी सिंहभूम:जमशेदपुर निवासी 18 वर्षीय सूर्यकान्त कर्माकर एक दृष्टिहिन् व्यक्ति है लेकिन वे अनेकों प्रतिभा के धनि हैं. वे पढाई के साथ-साथ संगीत में भी माहिर हैं. इतना ही नही वे विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र भी बजाते है.उन्होंने बताया कि राज्य के कई सहारों में लगातार दो दिनों से बारिस हुई है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.