गिरिडीह के डोरंडा के इसरी पंचायत से सुखदेवराम झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दे रहे है की पंचायती राज अधिनियम के तहत हर पंचायत भवन का निर्माण किया जाना है जो की उनके क्षेत्र में अधुरा बना हुआ है पी.एच्.डी विभाग की तरफ से काफी सरे संसाधन आये हुए है जल सहिया का चुनाव किया गया है बहुत सारी राशी आयी हुई है पर सही से इसका उपयोग नहीं किया जा रहा है किसी तरह का विकास नहीं हो रहा है जो भी पंचायत प्रतिनिधि चुने गये है वे कोई कार्य नहीं करते है अत: वे अपनी बात झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशासन तक पहुचाना चाहते है और झारखण्ड मोबाइल वाणी को धन्यवाद देना चाहते है