सुभाष कुशवाहा ग्राम बको पंचायत खारडीहा प्रखंड बिरनी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की गर्मी के मौसम के शुरू होते ही जिले में पानी की समस्या बढ़ जाती हैं लोग पानी के लिए हाहाकार करने लगते हैं जिसके लिए जिमेवार हैं पेयजल आपूर्ति विभाग एवं उसकी जल प्रबंधन की गलत रणनीति और साथ ही साथ बिजली की भी आँख मिचौली शुरू हो जाती हैं.बिजली विभाग के दावे जो कहती हैं वो खोखले नजर आते हैं. सुभाष जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशाशन से यह अपील करते हैं की इस समस्याओं के ऊपर ध्यान देकर इनका समाधान किया जाये.