बोकारो: आशीष कुमार पाल ने पिछरी गाँव,प्रखंड पेटरवार से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि आज पंचायती राज दिवस मनाई गई लेकिन आज झारखण्ड में पंचायत के चुनाव हुए २ वर्ष से अधिक हो गया लेकिन ग्रामीणों को पंचायती राज का लाभ नहीं मिल पा रहा है कारण है पंचायती राज में भ्रष्टाचार का व्याप्त होना. पंचायत में बिना ग्राम सभा किये योजनाओं को पारित किया जाता है यही वजह है कि कोई भी योजना सही से लागु नही हो पा रहा है.पैसों का बन्दरबाट किया जा रहा है.वे कहते हैं कि वास्तव में पंचायती राज को जमीनी स्तर तक पहुँचाना है तो सबसे पहले जनप्रतिनिधियों को अपने आत्म सम्मान जगाना होगा और ग्रामीणों के हित का ख्याल रखना होगा.