कैलाश गिरी चंद्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर शिक्षा के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहते हैं आज की जो सरकार की शिक्षा वयवस्था हैं उससे शिक्षा के स्तर में सुधर नहीं हो सकता हैं. सरकार की नीति के अंतर्गत ग्राम शिक्षा समिति का गठन किया गया जो की असफल साबित हुई. इस योजना के अंतर्गत अधिकारीगन भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए जिसका असर शिक्षा के स्तर पर पड़ा. समिति के सदस्यों ने इस योजना से अपने को अलग कर कहा की जब हमारी जरुरत ही नहीं तो हम क्यों बैठको में शामिल हो? आज सरकारी स्कुलो में बच्चो की संख्या कम हो रही हैं और निजी स्कुलो में बढ़ रही हैं जिसका प्रमुख कारन हैं शिक्षको की कमी एवं शिक्षा वयवस्था में सुधार की जरुरत.