कैलाश गिरी चन्द्रपुरा बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की तारानारी एवं पोपुल पंचायत के पेसनधारियों और सामाजिक सुरक्षा पेंसनधारियों को विगत ५ माह से पेंसन नहीं मिलने के कारण परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं इस सम्बन्ध में प्रखंड विकाश पदाधिकारी से शिकायत की गई हैं. पेसनधारियों को यह आशा थी की पंचायत चुनाव होने के बाद उन्हें अन्य तरह की शर्करी योजनाओं का लाभ सही समय पर मिलेगी परन्तु ऐसा हो नहीं रहा हैं. पेसनधारियों ने ५ माह पूर्व ही अपना बैंक अकाउंट चन्द्रपुरा के बैंक ऑफ़ इंडिया में खुलवाया था,पहले उन्हें पेंसन का भुगतान पोस्ट ऑफिस के माध्यम से किया जाता था जो की दो या तीन महीने में होता था. पेसनधारियों ने इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन ०४ अप्रैल को किया गया हैं जिसमे इस सम्बन्ध में चर्चा की जाएगी.