कुंदन कुमार मिश्र राजधनवार गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेलोंडीह के छात्र है और उनके स्कूल में अभी तक बच्चो के बैठने के लिए बैंच की भी वयवस्था नहीं हैं बच्ची को बैठने के लिए घर से दरी लाकर स्कूल में बैठना पड़ता हैं. सरकार ने एलान किया था की स्कूल के बच्ची को २५ मार्च तक उनके बिच पोशाक का वितरण कर दिया जायेगा मगर उन्हें अभी तक पोशाक की प्राप्ति नहीं हुई हैं जिस कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं, सभी बच्चे गरीब तबके के हैं. अगर कोई बच्चा कभी कोई गलती करता हैं तो उसे बाहर धुप में खड़ा रहना पड़ता हैं.