प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद में 35 हजार 700 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किया। इनमें हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड कारखाना सिंदरी मोहनपुर हंसडीहा नयी रेललाइन, देवघर डिब्रूगढ़ ट्रेन टोरी शिवपुर बिरादरी रेल लाइन और एनटीपीसी एस एसटीपी चतरा समेत अन्य योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने नई ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने धनबाद जिले के सिंदरी में हर्ल उर्वरक संयंत्र का लोकार्पण करने के बाद कहा कि मैंने वर्ष 2018 में बंद पड़े इस खाद्य कारखाने को चालू करने का संकल्प लिया था। मैंने आपसे कहा था कि इस कारखाने को चालू करवाऊंगा ।आज इसका लोकार्पण हुआ है। ये मोदी की गारंटी थी और आज यह गारंटी पूरी हुई मोदी ने हर्ल के सीसीआर का निरीक्षण करने के बाद प्लांट में काम करने वाले 47 मजदूरों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। पीएम मोदी ने कहा कि आज झारखंड को 35 हजार करोड रुपए से अधिक की योजनाओं का उपहार मिला है । मैंने अपने किसान भाइयों को आदिवासी समाज के लोगों को और झारखंड की जनता को इन योजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं । उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ विदेशी मुद्रा की बचत होगी, बल्कि रोजगार के हजारों नए अवसरों की भी शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में 360 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन हो रहा है। इससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे हैं। वर्ष 2014 में जब मैं सरकार में आया,तो उस समय 225 लाख मीट्रिक टन यूरिया का भारत में उत्पादन होता था। उन्होंने कहा कि युरीया का आयात विदेश से करना पड़ता था, जिससे देश को आर्थिक नुकसान होता था पिछले 10 वर्षों में रामगुंडम गोरखपुर भौजी खाद कारखाने की शुरुआत हुई आज इसमें सिंदरी का नाम जुड़ गया एक शेडेड शहर में तालचेर में खाद कारखाना की शुरुआत होगी उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उसे कारखाने के लोकार्पण का आशीर्वाद भी जनता उन्हें ही देगी।