लातेहार:बालूमाथ, लातेहार से खुशबू कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से महिलाओं के विषय में कहते हैं कि आज के आधुनिक युग में लड़के और लड़कियों के बीच भेद-भाव किया जाता है. चाहें वह कोई भी क्षेत्र हो पढ़ाई के क्षेत्र हो, रहन-शहन का हो, पहनावे का बात हो तो वे आज भी अपनी स्वेच्छा से कपड़ों का चुनाव नही कर पाती हैं. इतना ही नही ग्रामीण क्षेत्रो में तो घर से बाहर जाने लड़कियों को मोबाइल रखने से कई तरह की बाते की जाती है. इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओ को ही तरह-तरह की समस्याए झेलनी पड़ती है. ग्रामीण क्षेत्रो में देखा जाता है कि पुरुष डायन नही कहलाते, महिलाओं को डायन बोला जाता है. इस तरह से महिलाओं के साथ भेद-भाव होता हैं .