दामोदर साव गिरिडीह बिरनी से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके ग्राम मरकुड़ी में प्रखंड के मुखिया,पंचायत सेवक,रोजगार सेवक के मिली भगत से बिना मठ के चुनाव किये ही मनरेगा के तहत कार्य कराने का मामला प्रकाश में आया हैं.ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड हरारी के मरकुड़ी में भुजारी साव के घर से लेकर श्मसान घाट तक रोड मिटटी मोरम पथ निर्माण किया जाना था लेकिन पंचायत के मुखिया ने उक्त कार्य को बिना ग्राम सभा किये ही कार्य शुरु करवा दिया. ग्रामीणों ने प्रखंड के पदाधिकारीयो को इसकी सुचना दी और करवाई की मांग की. इस पर जब बी पी ओ से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा की इस पर जांच के आवेदन मिले हैं जांच कर करवाई होगी.गावं में जांच करने के बाद बी पी ओ ने कार्य को सही बताया जिसे ग्रामीण कहते है की बी पी ओ ने मुखिया से पैसे लिए हैं.दामोदर साव जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराना चाहते हैं और मांग की है,की इस पर जल्द से जल्द कारवाई की जाये.