लातेहार: धरनीधर ने लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पुरे राज्य भर में सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुँचाने हेतू धान क्रय केंद्र खोल रखा हैं.वर्तमान समय में सरकार द्वारा धान का न्यूनतम मूल्य १२८० रुपये निर्धारित किया गाया है. वे कहते हैं कि लातेहार जिला में धान खरीदते समय किसानों को १२८० रूपए की दर से भुगतान करने की बात कही गई थी. लेकिन अब धान में मोस्चराईजर(धान भींगा हुआ कहकर) बताकर अधिकारियों द्वारा धान के कुल मूल्य मे से कुछ राशि कटौती करने की बात कही जा रही है. वे कहते है कि किसान भाई अधिकारियों के इस मनसूबे का विरोध करें और उचित मूल्य की मांग करें साथ ही सरकारी अधिकारियों से अनुरोध है की किसानों सही दर से धान का भुगतान किया जाये. ताकि किसानों को इस योजना का सही लाभ मिल सके.