बोकारो: आशीष कुमार पाल ने बोकारो जिला के पिछड़ी गाँव से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि 32 वर्षो के बाद राज्य में पंचायत चुनाव हुआ। लेकिन दुःख की बात तो यह है कि पंचातय चुनाव के दो साल बीत जाने के बाद भी पेटरवार प्रखंड के पिछड़ी , उतरी पंचायत तो क्या पुरे बोकारो जिला में ग्राम सभा का आयोजन नही किया जाता है। झारखण्ड सरकार की एक निर्देश है ग्राम सभा मर 33 % महिलाओं की संख्या होनी चाहिए लेकिन यहाँ पर तो महिलाओं की उपस्थिति ना के बराबर होती है। बिना ग्राम सभा किये ही कुछ लोग मनमाने तरीके से योजना का चयन करते हैं।अत: राजपाल से अनुरोध है कि राईट टू रिकॉल और राईट टू रिजेक्ट लागु किया जाये।