कोरोना महामारी के दौरान तथा उसके बाद से लगातार आम जनों के बीच अनेक समाजिक विकट संकटों का सामना करना पड़ रहा है जिसमे भरन और पोषण यानी रोजगार और संतुलित आहार दोनों भरपाई हो सके इसके लिए बेरोजगार हुए लोगों को रोजगार दिलाना और ग्रामीण और गरीब परिवारों की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए झारखंड सरकार ने दीदी बाड़ी योजना की शुरूआत की है। इसके जरिए राज्य के लाभार्थी गरीब, बेरोजगार एवं बच्चे होंगे जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस योजना के जरिए 5 लाख लोगों को जोड़ा जाएगा दीदी बाड़ी योजना के अंतर्गत स्थापित की गई नर्सरी में महिलाओं को सहायक बनाकर आमदनी मुहैया कराई जाएगी। राज्य में हो रही कमी को फलदार पौधों से लेकर इमारती पौधों से दूर की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत राज्य कि गरीब व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार सौंपकर आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जाएगा।