बोकारो: कैलास गिरी ने झारखण्ड मोबाइल रेडिओ को बताया कि चन्द्रपुरा प्रखंड के तारानारी पंचायत में एक भी सरकारी बैंक नही है।इस सम्बन्ध में जिला के उपायुक्त सुनील कुमार ने प्रशासन आपके द्वार क्रार्यक्रम जनवरी 2012 में यह आश्वाशन दिया था कि अगले 3-4 महीने में यहाँ पर सरकारी बैंक का शाखा खोला जायेगा। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक, जिला परिषद् सदस्य, 8-9 पंचायत के मुखिया ,उपमुखिया, चन्द्रपुरा प्रखंड और नवाडीह प्रखंड के प्रखंड प्रमुख समेत आस-पास के सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सीमेंट उद्योग में बोकारो जिला दुसरे स्थान पर आता है , यहाँ पर बड़े-बड़े कपडे के दुकान, बीसीसीएल , रेलवे स्टेशन आदि है इसके बावजूद भी यहाँ पर सरकारी बैंक नही है। अत: तारानरी के ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि यहाँ पर सरकारी बैंक खुलवाए।