पूर्वी सिंघ्भुम, जमशेदपुर से दीपिका मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रही है कि गोबिंदपुर रेलवे फाटक के निकट हिरा लाल शर्मा नमक व्यक्ति की सारी दुकान में की गयी चोरी। चोरो ने दुकान से 35 हज़ार रुपए और सारी की भी चोरी की। चोरो ने दुकान की छत को काट कर दुकान में की चोरी। इस चोरी की जानकारी मालिक को तब लगी जब वो दुकर खोलने के लिए अपने दुकान पहुचे। पुलिस ने जाँच सुरु कर दी है।