बोकारो:चंद्रपुरा से कैलाश गिरी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है की उनके वहां के विभिन्न स्कूल के माता समितियो व संयोगिता दोनो अहम् भूमिका निभा रही है,इन लोगो को सरकार मानदेय के तौर पर कुछ देते है,पर संयोगिता तो सरे काम करते है पर उनके साथ क्यूँ अन्याय किया जा रहा है,सरकार के तरफ से कोई मानदेय नही दी जा रही है,सभी का कहना है की संयोगिताओ को सरकार के तरफ से मानदेय के तौर पर कुछ सहयोग करे,ताकि संयोगिता का मनोबल ऊँचा रहे।