जिला बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से कैलाश गिरी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सर्व शिक्षा अभियान तहत सरकार ने मध्यान भोजन के लिए एक कमिटी बनाई थी उसमे शिक्षको के द्वारा विरोध करने के बाद शिक्षको मध्यान भोजन से दूर कर दिया गया लेकिन जानकर सूत्रो के अनुशार के देखा जाता है की मध्यान भोजन गुणवक्ता में कोई सुधार नहीं हुई है इससे शिक्षक भय मुक्त हो गए है।इसपर लोगो का कहना है कि शिक्षक के लापरवाही के कारण गुणवक्ता पूर्ण भोजन और मात्रा कमी की जाती है प्रतेक दिन के आधार पर मध्यान भोजन की रूटिंग के अनुशार भी भोजन नहीं दिया हटा है।केवल छात्रो को दाल भात और सब्जी ही दिया जाता है।