कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की झारखण्ड की स्थिती बहुत ही ख़राब है मंत्री केवल लुटने में लगे है कैसे ज्यादा से ज्यादा पैसा बनाया जाए. इधर कई दिनो से समाचार में सुनने और पढने को मिल रहा है की मंत्री पुत्र भी लगे है ट्रांसफर और पोस्टिंग के कारोबार में.6 माह के अन्दर राज्य का चुनाव होना तय है जनता जागरूक हो रही है आज सबसे महत्वपूर्ण है गरीबो को रोजगार,ईलाज मिले। महिलाओ को NRHM के तहत आयरन,विटामिन,की गोली और मच्छरदानी की सुविधा स्वास्थ कैम्प लगाकर दी जाती थी पर सहिया से जानकारी मिलने परा पता चला की करीबन दो वर्ष से ऐसा नहीं हो रहा है.