जिला देवघर के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजस्व कर्मचारियों के हड़ताल का 23वां दिन हो गया और सरकार द्वारा किसी प्रकार की विचार नहीं कर रहे है जिसके कारन प्रखंड स्तर पर होने वाले कार्य जैसे-आवसिये आय,पेंशन आदि कार्यो के लिए लोगो को काफी परेशानी हो रही है अत:सरकार इस पर पहल करे और हड़ताल को ख़त्म करवाए।