कैलाशगिरी बोकारो,चन्द्रपुरा से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की उन्होने चन्द्रपुरा में कुछ महिलाओ की राय जाननी चाही जिसमे से उर्मिला देवी वार्ड नंबर 27 की सदस्य है और यशोदा देवी वार्ड 25 की उनका कहना था की पंचायत चुनाव के आधार पर भी सरकार कही ना कही बहुमत में आई है तो अब महिलाओ को लोकसभा और राज्यसभा में 50%आरक्षण मिलना चाहिए। जिससे हम महिलाये अपने स्तर से महिलाओ पर होने वाले अत्याचार को रोकने में सहायता कर पाएंगे। इसके अलावा जिस उद्देश्य से हमने वोट डाला है जैसे की महंगाई पर काबू,भ्रस्टाचार पर रोक,युवाओ को रोजगार मिलना साथ विकास की अन्य योजनाओ पर कार्य हो सके. अत: अब अच्छे दिन आयेंगे।