गिरिडीह:लक्ष्मण राम झारखण्ड मोबाइल वाणी में यह सन्देश दे रहे है कि बेंगाबाद के सभी 13 प्रखंडो में राशन कार्ड पहुंच गया है पर अभी तक राशन कार्ड का वितरण नहजी किया गया है उनके हिसाब से हिंदी सूची जो की 18 वर्ष पुरानी है राशन दिया जाता है वो गलत तरीके से दिया जाता है राशन की कालाबाज़ारी हो रही है और इसके बाद 7-5-2012 को पात्र द्वारा उन्होंने सूचित किया पर अभी तक कोई भी करवाई नहीं की गई। इसमें BPL को APL और APL को BPL कर दिया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को 3-5-2014 को मभी आवेदन दिया गया पर इससे वो मुकर गए इससे आम ग्रामीणो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।