अशोक कुमार महतो,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को बताना चाहते है की पुरे झारखण्ड के पारा शिक्षक पिछले 28 अगस्त से हड़ताल पर है और सभी स्कूल की मध्यान भोजन,पढ़ाई-लिखाई सब ख़राब हो गई है.सरकार तो दावा कर रही है सरकारी शिक्षक के माध्यम से स्कूल तो आ रहे है लेकिन जितने विद्यालय है उससे आधा से भी काम शिक्षक है,सभी विद्यालय नियमित रूप से खुल नहीं रहे है.सरकार बाते करते है मौलिक अधिकार की शिक्षा की परन्तु स्कूल 28 अगस्त से बंद है जिससे बच्चे को शिक्षा प्राप्त नहीं हो रहा है.अतः ये सरकार से आग्रह करना चाहते है की पारा शिक्षको की मानगो को ध्यान में रखकर समझौता करे तथा उनकी हड़तालो को तोड़वाने की कोशिस करे.