गिरिडीह:लक्ष्मण राम झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से यह सन्देश दे रहे है कि NIT की जो प्रक्रिया है खाद्य आपूर्ति विभाग झारखण्ड सरकार का वो अभी दो महीने तक के लिए है सभी प्रखंडो में अभी राशन कार्ड पहुँच चुका है और आम ग्रामीणों में से बहुतो को APL को BPL और BPL को APL बना दिया गया है।और जिनका नाम छूट गया है वो कर्द्धरिओन का एक भी नाम नहीं डाला गया है सूची में तो उसको राशन कार्स कैसे दिया जाएगा ?इसलिए गिरिडीह जिला वासिओं को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।इसलिए यह प्रक्रिया फिर से शुरू होने चाहिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड स्तर पर।