पूर्वीसिंहभूम:गदरा पंचायत,जमशेदपुर निवासी लक्ष्मी देवघन ने घरेलु हिंसा पर राजकीय मध्यविद्यालय की प्राधनाध्यापिका बाणी एक्का से बातचीत की जिसमे वे झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है,कि घरेलु हिंसा प्राचीन कल से हो रही है और आज भी हो ही रहा है आज घरेलु हिंसा के विरुद्ध में कानून भी बने हैं लेकिन अभी तक हम उससे लाभान्वित नही हो पाए है घरेलु हिंसा कई प्रकार से होती है जैसे स्त्रियों के साथ यौन शोषण,मारपीट,बच्चो के साथ भी होता है, दहेज़ के लिय प्रताड़ित किया जाता है.यहाँ तक की महिलाओं को घर से बाहर तक कर दिया जाता है कभी कभी महिलाओं को जान से मार दिया जाता है. वे कहती हैं कि गदरा पंचायत में तो लोग एक से अधिक शादियाँ करते है जिससे पति-पत्नी के बिच मधुर सम्बन्ध नही बन पाते है यह भी एक कारन है घरेलु हिंसा का.वे कहती है घरेलु हिंसा के विरुद्ध बने कानून को शाख्ती से लागु करना चाहिए है साथ ही लोगो को घरेलु हिंसा के प्रति लोगो को जागरूक किया जाये।पीड़ित लोगो के रहने हेतु वृधाश्रम जैसे कोई पनाह गृह का निर्माण किया जाना चाहिए।