जिला जामताड़ा से गौतम मंडल ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जामताड़ा में गर्मी आते ही पेय जल संकट होने लगा है,लोग पिने के पानी के लिए इधर उधर भटकने लगे हैं,प्रखंड के गोपालपुर स्थित गाओं में पेयजल की भरी किल्ल्त हो गई है इसे सभी लोग परेसान हैं,हलाकि गाओं में चापाकल की संख्या ठीक ठाक है पर जो चापाकल चालू है वो लोगो के चिंता का विषय बना हुआ है,इस भीसन गर्मी में लोग पेयजल के लिए भटकने को विवश हैं,बहुत चापाकल गिरते जल स्तर के कारण बंद होने के कागार पर पहुंच चूका है।