जिला पूर्वी सिंहभूम से माया झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि जिसके घर में बेटी है उनके माँ बाप से कहना चाहती हैं की अगर घर में दो बेटी हैं तो बेटा या बेटी होने का इंतज़ार मत कीजियेगा दो बेटी भी बेटा से बढ़ कर है,बेटी को भी उतना ही मान सम्मान मिलेगा जितना की बेटा को मिलता है,बेटी ही अगर नहीं रहेगी तो दुनिया ही ख़त्म हो जाएगी,बेटी ही नहीं रहेगी तो परिवार ही नहीं रहेगा,बेटी को पराया न समझे।