अभिशेक पथ्य,जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की उनके सामने बहुत सी महिला है जो कहना चाह रही है की जब पति की मृत्यु हो जाती है तो पत्नी को घर से निकाल दिया जाता है तथा बच्चो को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पाती है और जब पति रहते है तो उसे बहुत अच्छे से रखा जाता है परन्तु पति के नहीं रहने पर उसे घर से निकाल दिया जाता है तथा जिस कारण बच्चो को अच्छा शिक्षा नहीं मिल पता है और पोसिटिव है इसको लेकर घर में भेद भाव हुआ और घिरिर्ना भी किया गया पर जब डॉक्टर से मिले तो वो समझाए फिर अब कुछ कम है.तो अभी हम ठीक है और भेद भाव जो हो रहा है उसे लेकर कुछ उपाय करे।