जिला पुर्विसिंघभुम के जमशेदपुर से विश्वजीत पात्रा साथ महिलाओ ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जब किसी महिला के पति की मृत्यु हो जाती है तो उसे घर से निकाल दिया जाता है जिसके कारन बच्चो को अच्छी शिक्षा नहीं मिल पति है महिला के साथ भेद भाव भी किया जाता है।अज के दिनों में भी महिलाओ के प्रति समाज में कोई सुधर नहीं आया है।