झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के जरीडीह प्रखंड से शिव नारायण महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की चास प्रखंड के करहरिया पंचायत के चिरोटाढ निवासी बिमल टुडू मजदूरी कर अपना परिवार की जीविका चलाते थे । अचानक हुए लॉक डाउन से उनका काम पूरी तरह से बंद हो गया और जो पैसा बिमल टुडू ने बचा कर रखा था वो भी ख़त्म हो गया था ।जिससे परिवार चलाने में इन्हे काफी परेशानी होने लगी थी। साथ ही इनके पास राशन कार्ड भी नहीं है जिसके कारण पंचायत की ओर से इन्हे कोई सहायता नहीं मिल पा रही था।इस आपदा में राहत दिलाने के लिए शिव नारायण महतो ने दिनाँक 30/04/2020 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया जिसका शीर्षक था" राशन कार्ड नहीं रहने से दाने-दाने को मोहताज़ हैं बिमल टुडू "। खबर चलने के बाद शिव नारायण महतो ने संबंधित मुखिया से फोन पर सम्पर्क किया। जिसके बाद बिमल टुडू को रविवार के दिन शाम तक दस किलो चावल दे दिया गया।