सर्वेश तिवारी गिरिडीह झारखंड से साझा मंच पर बताते हैं कि झारखंड में गिरिडीह पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह से कुख्यात नक्सली नवी मियां उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर को धर दबोचा। डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह ने मीडिया को बताया कि शनिवार को छापामारी के दौरान डुमरी थाना क्षेत्र के मंझला डीह मोड़ के पास पुलिस बल को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा।जिस पर पुलिस को संदेह हुआ और फिर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसकी पहचान भाकपा माओवादी के सदस्य नबी मियां उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर, पिता नाजो मियां, साकिन बरगंडा थाना डुमरी के रूप में सामने आई है। बताया गया कि इसके ऊपर गिरिडीह जेल ब्रेक कांड, बगोदर के पूर्व विधायक कामरेड महेंद्र सिंह की हत्या समेत अन्य कई मामलों में शामिल होने का आरोप है। गिरफ्तार नबी मियां के खिलाफ गिरिडीह जिले के पीर टांड थाना में 4, निमियाघाट थाना में 1,बगोदर थाना में 1,सरिया थाना में 2,बिरनी थाना में 1 और मुफ्फसिल थाने में 2 मामले दर्ज है।बता दें कि लॉक डाउन के दौरान इन दिनों पुलिस को इन इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना मिली है। जिसके बाद पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है। छापामारी में सीआरपीएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट अजय कुमार रजनी, असिस्टेंट कमांडेंट राज वर्धन सिंह,डुमरी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, मधुबन थाना प्रभारी राऊ तू होनहार , अवर निरीक्षक जैना बालमुचू एवं सशस्त्र बल के 16 और 17 के जवान शामिल थे।