भाषा शर्मा घाटशिला से झारखंड मोबाइल वाणी के मध्यम से कहना चाहती है की हमारे समाज़ मे पुरुषो की प्रधानता रही है और महिलाओ को हमेशा कमजोर ही समझा जाता रहा है , पुरुषो की हा मे हा मिलना ही महिलाओ की नियति बन गई है, गाँवो मे हाल और भी गंभीर है जहा एक ओर हर क्षेत्र मे पुरुषो की भागीदारी बहुत ज़्यादा है वही महिलाओ का घर से निकलना भी ग़लत माना जाता है