झारखंड राज्य के बोकारों ज़िला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि सेंटल कॉल फील लिमिटेड एक सार्वजनिक प्रतिष्ठान है। जिसके तीन प्रक्षेत्र यथा,ढोरी कठारा एवं बीएनके आदि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में अवस्थित है। जहाँ वर्क प्लेस से विश्राम स्थल तक मजदूरों, कर्मियों,पदाधिकारियों के आवागमन में सोशल डिस्टेंस की अवहेलना लॉक डाउन की अवधि में की जा रही थी। इस सम्बन्ध में जे.एम रंगीला जी के द्वारा 02/04/2020 को मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित किया गया था जिसका शीर्षक था- लाक डाउन की धज्जियां उड़ा रहा है एसडीओ सीएम प्रबंधन, सोशल डिस्टेंस की हो रही है अवहेलना। इस समाचार का इतना व्यापक असर हुआ कि ढोरी प्रक्षेत्र की एसडीओ सीएम प्रबंधन ने युद्ध स्तर पर सम्पूर्ण परियोजना के कार्यालयों,मजदूरों के विश्राम स्थल,परियोजना कार्यालय, अस्पताल,कैंटीन, गेस्ट हाउस इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर 03/04/2020 को सम्पूर्ण परियोजना को सैनिटाइज कर दिया है।वहीँ दूसरा असर आज यानी 04/04/2020 को बी.एन.के प्रक्षेत्र के कारो परियोजना पदाधिकारी राज मुनि राम ने तमाम कामगारों,कर्मियों,पदाधिकारियों को सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है और आज यानी 04/04/2020 से ही सोशल डिस्टेंस का पालन भी आरम्भ कर दिया गया। इस बात की पुष्टि कारो परियोजना ने कई कामगारों ने भी की है। तो इस प्रकार से होता है मोबाइल वाणी में प्रसारित खबर का दोहरा असर।