झारखंड राज्य के बोकारों ज़िला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महामारी को रोकने के लिए सम्पूर्ण देश में 23/03/2020 से 21 दिनों के लिए लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी गई। साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन कड़ाई से करने को कहा गया।सरकार के आदेश के अनुसार लोग अपने घरों में कैद हो गए और आज गली, मुहल्लों, सड़कों,चौक, चैराहों में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीँ  कोरोना संक्रमण को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी के रूप में घोषित कर दिया है। जिस कारण जिला प्रशासन द्वारा प्रमुख स्थलों,सड़कों इत्यादि को सैनिटाइज किया जा रहा है।इसके बावजूद भी सेन्टर कोर फील लिमिटेड की ढोरी क्षेत्र अंतर्गत एसडीओ सीएम परियोजना प्रबंध ने देशव्यापी आपदा को ख़तरा ना मान कर सावधानियों से बेपरवाह अपने उत्पादन पर ही ध्यान केंद्रित किया हुआ था। साथ ही मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। प्रबंधन के इस रवैये के विरुद्ध जे.एम रंगीला ने 02/04/2020 को मोबाइल वाणी पर यह खबर को प्रसारित किया जिसका विषय था-लॉक डाउन का धज्जिया उड़ा रहा है एस डीओं सीएम प्रबंधन, सोशल डिस्टेंस की अव्हेलना। साथ ही इस खबर को व्हाट्सप्प फेसबुक के माध्यम से बड़े-बड़े उच्चाधिकारियों को भी सुनाया। इस खबर का एस डीओं सीएम प्रबंधन पर इतना व्यापक असर हुआ कि तीन अप्रैल यानी आज एसडीओ सीएम प्रबंधन ने मजदूरों के लिए विश्राम स्थल,वर्क शॉप, परियोजना कार्यालय, अस्पताल,कैंटीन, गेस्ट हाउस इत्यादि तमाम क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर परियोजना को सैनिटाइज कर दिया है।