जिला जमशेदपुर से गीता झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि एक महिला का उसका पति 2014 में डेथ किया है,अभी उस महिला के साथ उसके ससुराल वाले पूरा परेसान कर रहा है उसको,अगर महिला थाना जाती है तो थाना वाला उसको डाटता है फिर उसके घर वाले को डाटता है तो घर वाले चुप हो जाता है फिर जब थाना वाला चला जाता है तो उसके घर वाले उसको फिर तंग करते हैं,उस महिला को सुरक्षा मिलना चाहिए।