जिला जमशेदपुर से विश्वजीत झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से विश्व प्रिय बताती हैं कि उनके गाँव में एक महिना पहले एक महिला को डायन बोल कर उसे उसे दोष दिया जाता है और उससे मार पिट करने लगता है,महिला अगर थाना जाती है पर उसका कोई सुनुवाई नहीं की जाती है। एक साल पहले भी एक महिला को डायन बोलकर दो लड़का कुआ में धकेल दिया था। ऐसा घटना में सुधार होना चाहिए।