पूर्वी शुहभूम जमशेदपुर से विश्वजीत झारखण्ड मोबाइल माध्यम से सहिया से साक्षात्कार करते हुए कहते है कि घरेलु हिंसा न केवल पीड़ित महिला को सहनी पड़ती है बल्कि उससे जुड़े लोगो को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन्होने बताया महिलाये अपने बच्चो का टीकाकरण भी नहीं कर सकती है क्यो कि वे इस बात के लिए भी घर से बहार नहीं जा सकती,अपनी पुरानी विचारधारा के वजह से भी महिलाओ को प्रताड़ित किया जाता है, इन्होने बताया अक्सर पति शराब पि कर भी घर कि महिलाओ को प्रताड़ित करते है