जिला जमशेदपुर से झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि एक महिला केस 2007 से चल रहा है कोर्ट में महिला हाजिर होती है पर उसका पति नहीं आता है वो दो शादी किया है एक पत्नी को रखा है और जी बड़ी है उसे छोड़ दिया है,सरकार का कहना है की महिला की समस्या का निदान होगा पर 2007 से 2014 हो गया है पर अभी तक कुछ सुनुवाई नहीं हुआ है।