दोस्तों, इन दिनों देश में एक अजीब सी स्थिति बनी हुई है. युवा, शिक्षक, कामकाजी वर्ग के लोग अपनी अलग—अलग मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. समाज में धर्म और सम्प्रदाय के नाम पर अफवाहें फैलाई जा रही हैं और इस पूरी राजनीति में देश व्यस्त है. जबकि एक और समस्या है जो हमाारे देश के किसान झेल रहे हैं. यह समस्या है मंदी. मंदी ने किसानों से उनकी फसलों का उचित मूल्य तो छीना ही साथ ही मंडी के व्यापार पर भी बुरा असर डाला है. जबकि सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है. इस मसले पर हमनें इस बार अपने अभियान में बात की किसान और मंदी की. तो चलिए सुनते हैं कि इस विषय पर हमारे श्रोता क्या कहते हैं?